१. दिनांक 15 जनवरी से 5 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे ।
२. आवेदन करते समय १०० रुपये की आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें व रेफ़्रेन्स नम्बर आवेदन के साथ संलग्न करें । बिना शुल्क आवेदन स्वीकार नहीं होगा ।
३. आवेदन के साथ छात्र की चिकित्सा प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
४. चयनित छात्रों द्वारा वार्षिक सहयोग राशि के स्वरूप 60,000 रुपये प्राप्त किये जाएँगे जिसे दो चरणों में जमा किया जा सकता है ।
५. अनाथ - असहाय छात्रों से वार्षिक सहयोग की अपेक्षा नहीं है । उन्हें निःशुल्क व्यवस्था प्रदान की जाती है । ऐसे अभ्यर्थीयों को ग्राम प्रधान या c.o. द्वारा अभि प्रमाणित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ।
६. प्रवेश के समय छात्र का उत्तीर्ण कक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी, ८ प्रति पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा अभिभावक का दो फ़ोटो एवं आधार कार्ड, 5,000 रुपये प्रवेश शुल्क के साथ कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा ।
७. छात्रों का गणवेश भगवा वस्त्र निर्धारित है ।
९. गुरुकुल वर्ष में एक माह का ग्रीष्मावकाश घोषित करता है । विशेष परिस्थियियों में अभिभावक के विशेष अनुरोध पर अवकाश सम्भव होगा ।
१०. नव संवत्सर के साथ ही नये सत्र का आरम्भ होता है ।
११. छात्र, अभिभावक व अध्यापकों के सम्मेलन से छात्रों में उत्कृष्टता आती है, अतएव वर्ष में दो बार अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित किया जाता है जिसमें उन्हें निर्धारित तिथि पर गुरुकुल में उपस्थित होना अनिवार्य है ।
१२. आवेदन करने के बाद 10 मार्च को प्रवेश के लिए लिखित या मौखिक परीक्षा ली जाएगी ।